बैतूल। जिले के ग्राम रोंढा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर से निजात पाने के लिए ग्राम के युवाओं द्वारा रामायण सुंदरकांड का पाठ किया गया. ग्राम के लोगों का मानना है कि ग्राम रोंढा की पावन धरा पर भगवान भोलेनाथ का प्राचीन मंदिर आस्था और विश्वास का केंद्र है. इस मंदिर में आने वाले सभी भक्तों की मुराद पूरी होती है. इसी कारण देश और जिले में संक्रामक महामारी कोरोना ने जो कोहराम मचाया है वो शीघ्र ही थमें, इसी कामना के साथ ग्राम के युवाओं के द्वारा रामायण सुंदरकांड का पाठ किया गया.
कोरोना से निजात और गांव की सुख-समृद्धि के लिए किया सुंदरकांड का पाठ - कोरोना महामारी से निजात
बैतूल जिले के रोंढा गांव में कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर से निजात पाने के लिए गांव के युवाओं ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया है.
गांव के निवासी अशोक बारंगे और प्रदीप डिगरसे ने बताया कि भगवान भोलेनाथ के मंदिर में ग्राम के युवाओं ने आस्था और विश्वास के साथ रामायण सुंदरकांड का पाठ किया है, जिससे संक्रामक महामारी कोरोना से निजात मिले और गांव में सदैव सुख शांति बनी रहे. रामायण सुंदरकांड के पाठ का उद्देश्य कोरोना की रफ्तार कम हो और देश को कोरोना से निजात मिले और किसानों की फसलें भी अच्छी हो और गांव में सुखशांति बनी रहे. इन्हीं कामनाओं के साथ सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया है.