बैतूल। जिले में मानसून की मेहरबानी से झमाझम बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आमला के सारनी सतपुड़ा डैम के केचमेंट एरिया में हो रही लगातार बरसात से जलाशय का जलस्तर बढ़ रहा है. लेवल मेंटेन करने डैम के गेटों को लगातार खोलकर तवा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. बारिश के चलते पुनर्वास कैंप तक पहुंचने वाला रास्ते के नांदिया घाट और शिवनपाठ रपटे पर बाढ़ का पानी आने से आवागमन रुक गया है.
सतपुड़ा डैम के छह गेट खुले, तवा नदी में छोड़ा 10 हजार क्यूसेक पानी
बैतूल में झमाझम बारिश से सतपुड़ा डैम का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे डैम के गेट को खोला गया है. पानी घाट पर आने से बाढ़ के हालात बन गए हैं.
बता दें कि सतपुड़ा जलाशय से तवा नदी में प्रति सेकंड 10 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है. गौरतलब है कि नांदिया घाट और शिवनपाठ रपटे पर दो गेट का पानी ही बाढ़ का रूप ले चुका है. इसके चलते ग्रामीणों को शहरी क्षेत्र में आवागमन करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
बीते 24 घंटे के भीतर सारनी क्षेत्र में एक इंच बरसात दर्ज की गई है. इसी के साथ सारनी क्षेत्र में अब तक करीब 20 इंच बरसात दर्ज की गई है. जलाशय से देर शाम तक पानी छोड़ने से पुनर्वास कैंप का आवागमन पूरी तरह रुका हुआ है.