मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

10 दिन में रेड जोन से बाहर आया ये गांव, सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत घोषित

प्रदेश सरकार ने सलैया गांव को प्रदेश की कोरोना से लड़ाई में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत घोषित किया है.

ग्राम पंचायत सलैया
ग्राम पंचायत सलैया

By

Published : May 18, 2021, 1:41 PM IST

बैतूल।कोरोना महमारी से लड़ाई में सतर्कता और नवाचार के चलते घोड़ाडोंगरी तहसील का सलैया गांव कोरोना से मुक्त होने की कगार पर आ गया है. गांव में 19 कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद सतर्कता और नवाचार ने 10 दिन में गांव को रेड जोन से बाहर ला दिया. गांव के लोगों के युद्धस्तर पर किये गए प्रयासों और जागरूकता के लिए प्रदेश सरकार ने सलैया गांव को प्रदेश की कोरोना से लड़ाई में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत घोषित किया है.

ग्राम पंचायत सलैया
इन प्रयासों से मिला प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत का दर्जा

ग्राम स्तरीय दल के द्वारा किये गये कार्य
ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका एवं ग्राम कोटवार ग्राम स्तरीय दल के सदस्य हैं. इनका काम था कि जैसे ही किसी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना प्राप्त होती थी, सर्वप्रथम उस व्यक्ति को होम आइसोलेट कर घर के बाहर पीला पर्चा चस्पा करा देते थे. प्रतिदिन दिन में तीन बार इस दल द्वारा संबंधित व्यक्ति के घर जाकर इस बात की पुष्टि की जाती थी, कि कंटेनमेंट जोन में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश अथवा कोई भी व्यक्ति कंटेनमेंट से बाहर नहीं जा रहा है. आस-पडोस के घरों से भी इसकी जानकारी ली जाती थी. साथ ही 45 से अधिक आयु के व्यक्तियों को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित कर वैक्सिनेशन केन्द्र तक पहुंचाया गया,

महिला स्व सहायता समूह द्वारा किये गये कार्य
ग्राम पंचायत सलैया के बजरंग आजीविका स्व सहायता समूह द्वारा लॉकडाउन एवं जनता कर्फ्यू अवधि में दो हजार मास्क तैयार किये गये, जिसका वितरण ग्रामीणों एवं मनरेगा श्रमिकों को किया गया. समूह द्वारा ग्राम की अन्य महिलाओं को भी इस महामारी के संबंध में जागरूक किया गया एवं कोविड प्रोटोकाल का पालन कराये जाने में इनका सहयोग प्राप्त होता रहा है.


Nasal endoscopy से की जाएगी ब्लैक फंगस पेशेंट की जांच- मंत्री विश्वास सारंग

स्वच्छताग्राही द्वारा किये गये कार्य
स्वच्छताग्राही कांशीराम वरवड़े द्वारा प्रतिदिन लॉकडाउन अवधि मे निरंतर लाउडस्पीकर पर मुनादी एवं जागरूकता संदेश दिया गया. साथ ही ग्राम में स्वच्छता बनाये रखने एवं ग्राम को सैनिटाइज करवाने में ग्राम पंचायत को सहयोग प्रदान किया गया. इनके द्वारा ग्राम भ्रमण करके मास्क न पहनने वालों को मास्क पहनने की हिदायत दी जाती थी, इन्होंने अपनी ये सेवाएं नि:शुल्क ग्राम पंचायत को प्रदान की. इसके साथ ही समस्त वार्डों के पंच एवं क्षेत्र के जनपद सदस्य द्वारा अपने-अपने वार्डों में आमजन कों प्रेरित करके सर्व सहमति से संकल्प पारित कराया गया. इसके अलावा ग्राम पंचायत सचिव द्वारा प्रतिदिन हो रहे घटनाक्रम एवं गतिविधियों की जानकारी जनपद कार्यालय को समय पर उपलब्ध करायी गयी. ग्राम पंचायत में मनरेगा अन्तर्गत श्रमिक नियोजन के दौरान कार्य प्रारंभ करने के पूर्व श्रमिकों की थर्मल गन से टेम्परेचर लेने के पश्चात ही कार्य पर लगाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details