मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'आसपास अभियान' ने बचाई नाबालिग की जान, पढ़ाई में रोकटोक से परेशान होकर उठाया कदम

'आसपास अभियान' के तहत सारनी पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की जान बचाई है. नाबालिग ने पढ़ाई में रोकटोक की वजह से आत्महत्या का कदम उठाया था.

Police saved the life of a minor girl
नाबालिग लड़की की बचाई जान

By

Published : Sep 17, 2020, 2:25 PM IST

बैतूल।पुलिस अधीक्षक सीमाला प्रसाद ने आत्महत्या से बचाव के लिए 'आसपास अभियान' पूरे जिले में चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत सारनी पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की जान बचाने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि पाथाखेड़ा की एक नाबालिग 17 वर्षिय लड़की ने पढ़ाई में परिवार के द्वारा रोकटोक करने से परेशान होकर पहले हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश कर चुकी थी, लेकिन दूसरी बार रोकने पर गला काटकर जान देने की कोशिश की.

जानकारी मिलने के बाद सारणी थाना के प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में 'आसपास अभियान' की प्रशिक्षित पूनम तिवारी ने करीबन दो घंटे की काउंसिल के बाद लड़की की जान बचा ली. सारणी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया है कि जिले में आत्महत्या के बढ़ते मामले पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर आसपास अभियान शुरू किया है. इस अभियान को सफल बनाने के जिले सारनी थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. उन्होंने कहा कि पाथाखेड़ा की एक नाबालिग लड़की की जान बचाई है.

सारणी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने अपील की है कि जो युवक एवं युवति हमेशा हंसते मुस्कुराते रहते हैं अगर वे एकदम से गुमसुम रहने लगे तो निश्चित तौर से ऐसे लोग आत्महत्या करने की फिराक में होते हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनकी जानकारी आस पड़ोस के थाने में दी जानी चाहिए. जिससे उस युवक और युवति को आत्महत्या करने से रोका जा सके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details