बैतूल। अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के साथ ही देश भर में राम भक्ति की लहर दौड़ पड़ी है. सनातन धर्म से जुड़े लोगों में एक बार फिर से अपार खुशी और उत्साह देखने को मिली है. इसी कड़ी में जिले के भैंसदेही में भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में उत्साह, घर-घर जले आस्था के दीपक - राम मंदिर निर्माण पर लोगों की खुशी
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर देश भर में उत्साह मनाया जा रहा है, बैतूल जिले के लोगों ने भी खुशी जताते हुए घर-घर दीप प्रज्वलित किए. वहीं कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
वर्तमान में कोरोना संकट काल चल रहा है, जिसके मद्देनजर नियमों का पालन करते हुए सभी कार्यक्रमों को संपन्न किया गया. नगर पूरी तरह भगवामय नजर आया. यहां तोरण और भगवा झंडों से साज-सज्जा कर राम मंदिर सहित विभिन्न स्थानों पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. देर शाम रामलीला प्रांगण में रामलीला मंडल द्वारा भगवान राम का विशेष अभिषेक कर पूजा-अर्चना की गई. इस मौके पर झांकी भी निकाली गई. इसके बाद राम मंदिर प्रांगण में उपस्थित लोगों को खिचड़ी की प्रसादी भी वितरित की गई. ग्रामीण अंचलों में भी इसे त्योहारों के रूप में मनाया गया. घरों में दीप प्रज्वलित किए गए.
वरिष्ठ बीजेपी नेता राजा ठाकुर ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के साथ ही समूचे देश में राम भक्ति की लहर देखने को मिली, जहां लोग अपने-अपने स्तर पर खुशी जाहिर कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक हो या फिर बहुसंख्यक, सनातन धर्म के सभी लोग आर्थिक तरक्की करें.