मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल: जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे पुल पार, हो सकती है बड़ी घटना

बैतूल जिले में भारी बारिश के चलते शासन-प्रशासन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं, जो बड़ी घटना को न्योता दे सकता है.

people crossing the bridge during raining
बारिश के दौरान पुल पार करते लोग

By

Published : Aug 17, 2020, 8:15 PM IST

बैतूल। मौसम के करवट बदलते ही प्रदेश भर में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है, जहां कई इलाकों में जलमग्न जैसी स्थिति पैदा हो गई है. वहीं जिले में भी भारी बारिश के चलते पुलों को पार नहीं करने के निर्देश शासन-प्रशासन द्वारा दिए गए हैं, लेकिन ऐसी परिस्थिति में भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल से गुजर रहे हैं. यह नजारा जिला मुख्यालय के पास स्थित बैतूल बाजार में देखने को मिला.

सांपना नदी का पानी पुल पर आने के बाद भी आवागमन पर किसी भी तरह का असर दिखाई नहीं दे रहा है. जहां 17 अगस्त यानी सोमवार को कुछ युवक पुल के बीचो-बीच पहुंचकर घूमते-फिरते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ अपने मोबाइल से सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में अगर अचानक पानी की रफ्तार तेज हो जाती है, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

पुल के ऊपर युवाओं की धमाचौकड़ी निरंतर चलती रही, लेकिन इन्हें रोकने और टोकने के लिए कोई भी सरकारी नुमाईंदा मौके पर मौजूद नहीं रहा. युवाओं की यह करतूत सोशल मीडिया पर भी वायरल होती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details