मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जन्माष्टमी उत्सव: ना फूटेगी मटेकी ना निकलेगा जुलूस, शांति समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

बैतूल में मंगलवार को गंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें निर्णय लिया गया है कि किसी भी धार्मिक त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जाएगा, ना ही कोई धर्म जाति को लोगों द्वारा जुलूस, रैली या फिर शोभायात्रा निकाली जाएगी, और ना ही मटकी फोड़ और झांकी का प्रदर्शन जैसे आयोजन किए जाएंगे.

Peace committee meeting in Ganj police station
Peace committee meeting in Ganj police station

By

Published : Aug 12, 2020, 1:56 AM IST

बैतूल। जिले में कोरोना संक्रमण काल में सभी त्योहारों का उत्साह सादगी में बदल गया है. इसी क्रम में जन्माष्टमी का त्योहार को लेकर भी यही निर्णय लिया गया है कि यह त्योहार भी सादगी से मनाया जाएगा. इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

मंगलवार को गंज थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि गृह विभाग के निर्देशों के मुताबिक कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए किसी भी धार्मिक त्योहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जाएगा, ना ही कोई धार्मिक जुलूस, रैली या फिर शोभायात्रा निकाली जाएगी और ना ही मटकी फोड़ और झांकी का प्रदर्शन जैसे आयोजन किए जाएंगे. श्रद्धालुओं को अपने-अपने घरों में ही पूजा-उपासना किए जाने के लिए आदेश किया गया है, वहीं जिला प्रशासन ने भी जिले के सभी थाना प्रभारियों को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध रखने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details