मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदा मरीज, इलाज के दौरान हुई मौत

मुलताई तहसील के बाड़ेगांव निवासी मदन सिंह को दो दिन पहले जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. मृतक मदन को पिछले 10 दिनों से नींद नहीं आ रही थी, जिसकी वजह से वो अक्सर परेशान रहता था. रविवार की सुबह वो जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे के टॉयलेट की खिड़की तोड़कर कूद पड़ा. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

patient-jumps-from-third-floor-of-betul-district-hospital-patient-critical
तीसरी मंजिल से कूदा मरीज

By

Published : Dec 15, 2019, 11:01 AM IST

Updated : Dec 15, 2019, 5:50 PM IST

बैतूल। जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. मरीज के छलांग लगाने से पहले ही काफी देर तक अस्पताल प्रबंधन मान-मनौव्वल में जुटा रहा, लेकिन टॉयलेट की खिड़की से तोड़कर तीसरी मंजिल पर चढ़े मरीज मदन सिंह ने छलांग लगा दी. हालांकि इस दौरान अस्पताल प्रबंधन के लोग ने तिरपाल से उसे बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन किनारे से कूदने पर वो सीधा जमीन पर आ गिरा. आनन-फानन में उसे फिर भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

तीसरी मंजिल से कूदा मरीज

जानकारी के मुताबिक, मुलताई तहसील के बाड़ेगांव निवासी मदन सिंह निगम पिछले 10 -12 दिनों से उसे नींद नही आ रही थी. परिजनों ने उसे 2 दिन पहले इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. आज सुबह तीसरी मंजिल के टॉयलेट की खिड़की तोड़कर मदन खड़ा था. लोगों ने इसकी सूचना डॉक्टरों को दी, जिसके बाद अस्पताल की टीम उसे उतारने के लिए रेस्क्यू में लग गई. इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई, मामला काफी उंचाई का था. एक टीम नीचे जाली लेकर खड़ी थी और एक टीम ऊपर जाकर रस्सी के सहारे उसे उतारना चाह रही थी.

तीसरी मंजिल से कूदा मरीज

इस दौरान एक महिला को भी उससे बात करते रहने के लिए जुटाया गया, ताकि वह बातों में उलझा रहे, लेकिन मरीज मदन अचानक ही नीचे कूद गया. लोगों ने उसे कूदने से मना भी किया, लेकिन उसने तिरछी छलांग लगा दी और वह जमीन पर गिर गया. जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल के कर्मचारी उठाकर अंदर ले गए और उसका इलाज शुरू किया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

नींद नहीं आने से परेशान था मरीज


अस्पताल प्रबंधन मामले की जांच की बात कर रहा है. सीएमएचओ जीसी चौरसिया के मुताबिक, तीसरे मंजिल की जिस टॉयलेट की खिड़की में ग्रिल नहीं लगी थी, उसे तोड़कर मरीज बाहर गया. उसे उतारने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन वह कूद गया. अब पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Dec 15, 2019, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details