बैतूल।कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुई हत्या में कोतवाली पुलिस ने आरोपी घटना के महज दो घंटे में ही धर दबोचा. हत्यारा लाश को गांव से दूर रास्ते पर फेंककर फरार हो गया था.
पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की दरमियानी रात लगभग दो बजे ग्वारी ढाना से सूचना मिली थी कि मर्दवानि से बजरवाड़ा जाने वाली कच्ची सड़क पर रामपाल मर्सकोले घायल अवस्था में लहुलहान मिला. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी और पाढर चौकी प्रभारी घटना स्थल के लिए रवाना हुए. इंदौर में डबल मर्डर: 15 दिन पुरानी रंजिश में गई जान
- मजदूरी मांगना पड़ा भारी