बैतूल। जिले में पिछले दो दिन से भारी बारिश हो रही है, जिस वजह से नदी नाले उफान पर हैं. पिछले 24 घंटे में बैतूल में 6 इंच बारिश दर्ज की गई है. भारी बारिश के चलते बैतूल के पारसडोह डैम के गेट खोलने से ताप्ती नदी में बाढ़ आ गई है. ताप्ती नदी के उफान पर होने से बैतूल के खेड़ी घाट पर नगर पालिका के द्वारा बनाए गए बैराज पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. बैराज पुल के क्षतिग्रस्त होने से ताप्ती नदी का पानी अब किसानों के खेत में पहुंच गया है. बैराज पुल को बैतूल की पेयजल व्यवस्था के लिए बनाया गया था.
बैतूल: ताप्ती नदी पर बना बैराज पुल क्षतिग्रस्त, नगर पालिका ने ठेकेदार को भेजा नोटिस
बैतूल में भारी बारिश के बाद पारसडोह डैम के गेट खोलने से ताप्ती नदी में बाढ़ आ गई है. ताप्ती नदी के उफान पर होने से बैतूल के खेड़ी घाट पर नगर पालिका के द्वारा बनाए गए बैराज पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे नदी का पानी किसानों के खेत में जा रहा है.
नगर पालिका प्रभारी सीएमओ नीरज धुर्वे का कहना है कि बैराज पुल के स्ट्रक्चर को कोई नुकसान नहीं हुआ है. उसके बाजू का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है और मिट्टी का कटाव हुआ है. बैराज पुल के हिस्से के टूटने को लेकर नगर पालिका ने बैराज बनाने वाली कंपनी को नोटिस भी भेजा है. अधिकारियों का कहना है कि पानी कम होने के बाद स्थिति का जायजा लिया जाएगा.
बता दें कि बैराज 7 करोड़ की लागत से बनाया गया था और इस बैराज से पानी पाइप लाइन के माध्यम से बैतूल लाया जाता है. बैराज क्षतिग्रस्त होने से ताप्ती नदी का पानी खेतों में जा रहा है. जिससे फसल को भी नुकसान हो चुका है. इस स्थिति का भी जायजा लिया जाएगा.