मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झारखंड के राज्यसभा सांसद धीरज साहू का पुतला फूंका, छापे में करोड़ों रुपये कैश मिलने पर बैतूल,बालाघाट में जमकर प्रदर्शन - BJP workers burnt effigy

Effigy Burnt of Jharkhand Rajya Sabha MP Dheeraj Sahu: झारखंड कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य धीरज साहू का एमपी में कई जगह पुतला फूंका गया.बैतूल और बालाघाट में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि आयकर विभाग के छापे में धीरज साहू के यहां करोड़ों रुपये कैश बरामद हुआ है.

MP News
राज्यसभा सांसद का पुतला फूंकते भाजपा कार्यकर्ता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 10:36 PM IST

बैतूल। झारखंड कांग्रेस से राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां आयकर छापे के बाद मिले करोड़ों रुपये मिलने को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं. एमपी में कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है.बैतूल और बालाघाट में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सांसद धीरज साहू का पुतला दहन किया.

बैतूल में प्रदर्शन करती भाजपा
प्रदर्शन कर जलाया पुतला:सांसद धीरज साहू के यहां करोड़ों रुपये कैश मिलने के बाद बैतूल के आमला में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और धीरज साहू का पुतला फूंका.भाजपा नगर मंडल अध्‍यक्ष रामकिशोर देशमुख ने इस कार्रवाई को व्‍यापक रूप देने की मांग की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्‍टाचार का चोलीदामन का साथ रहा है. जनता की मेहनत की गाड़ी कमाई का दुरूपयोग करने वाले कांग्रेस के नेता केवल भाषणों मे ही ईमानदारी की बात करते हैं.

बालाघाट में भी जमकर प्रदर्शन:झारखंड में कांग्रेसी नेता के पास से बेहिसाब रुपयों के मिलने के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. हाल ही में झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के अलग-अलग ठिकानों से मिली 200 करोड़ से भी अधिक की राशि के बाद मध्यप्रदेश में भी सियासत उबाल पर है. जगह जगह भाजपा के कार्यकर्ता पुतला दहन कर कांग्रेस को भ्रष्ट बता रहे हैं.

बालाघाट में प्रदर्शन करती भाजपा

ये भी पढ़ें:

पुतला फूंककर जताया विरोध:इसी क्रम में बालाघाट में भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए भाजपा ने झारखंड के राज्यसभा सांसद पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता का पुतला दहन किया. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेसियों की काली कमाई अब सामने आ रही है. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार रही है वहां जमकर भ्रष्टाचार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details