बैतूल। मौसम विभाग की भविष्यवाणी इस साल लगातार सही साबित हो रही है. रविवार से ही बैतूल जिले सहित आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. भारी बारिश और नदी में बाढ़ से सुखतवा पुल पर एक बार फिर पानी आ गया है. इसके चलते सोमवार सुबह 4 बजे से पुल से आवाजाही बंद है. भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर यातायात एक बार फिर ठप पड़ गया है. इधर उमरिया जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते घोघरी बांध ओवरफ्लो होने की स्थिति में है. Bhopal Nagpur National Highway Closed
पुल से आवाजाही पूरी तरह बंद: प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैतूल जिले में सोमवार सुबह तक 35.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. नर्मदापुरम जिले के सुखतवा में स्थित सुखतवा नदी में रात में भी एक बार पुल के पार पानी हुआ था. हालांकि तब वह जल्दी ही पुल के नीचे चला गया था. लेकिन, सोमवार सुबह 4 बजे से पुल पर पानी आ गया. केसला थाने के ASI भोजराज वरकड़े ने बताया कि सुबह 4 बजे से सुखतवा पुल से आवाजाही पूरी तरह से बंद है. अभी बारिश लगातार जारी है. ऐसे में जल्द यातायात शुरू होने की संभावना नहीं है.
वाहनों की लंबी कतार लगी: नेशनल हाईवे से आवाजाही ठप होने से पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई हैं. सैकड़ों लोग बाढ़ उतरने और हाईवे से यातायात शुरू होने का इंतजार कर रहे है. बताया जाता है कि सुखतवा नदी में बैतूल के शाहपुर, घोड़ाडोंगरी क्षेत्र से भी पानी पहुंचता है. इन क्षेत्रों में भी लगातार बारिश जारी है. ऐसे में बाढ़ उतरने में थोड़ा समय लगना तय है. हालांकि शाहपुर में माचना नदी पर अभी बाढ़ नहीं आई है. वहां आवाजाही चालू है.