बैतूल। मांडवी में बोरवेल में गिरे 8 वर्षीय तन्मय को बाहर निकालने के लिए (Rescue continues 65 hours for Tanyam) रेस्क्यू जारी है. टनल खोदने के दौरान मिट्टी धंसने से दिक्कत आ रही है. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम तन्मय से कुछ ही फीट की दूरी पर है. वहीं घटना के चौथे दिन प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार रेस्क्यू कार्य की जानकाली लेने घटनास्थल पहुंचे. जहां उन्होंने तन्मय के परिवार से मुलाकात की. हालांकि मंत्री ने माना कि बच्चे को निकालने में देरी हो रही है.
मंत्री ने माना बच्चे को निकालने में हो रही देरी:इस दौरान मीडिया से चर्चा में प्रभारी मंत्री इंदौर परमार ने स्वीकार किया कि बचाव के कार्य में परिस्थितियों के कारण देरी हो रही है. कल तक उम्मीद थी कि बोरवेल में फंसे तन्मय को बाहर निकाल लेंगे, लेकिन पत्थरों के कारण बचाव कार्य धीमी गति से चल रहा है. बचाव कार्य की प्लानिंग में प्रशासनिक कमी के संबंध में मंत्री परमार ने कहा कि तकनीकी रूप से दक्ष टीम द्वारा जो भी बताया जा रहा है प्रशासन भी उसके अनुसार ही काम कर रहा है. बचाव कार्य में जो कमी देखी गई है, उसके संबंध में मैंने मुख्यमंत्री को जानकारी दे दी है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि बोरवेल खुला न छोड़ने के लिए किसानों की पहली जिम्मेदार है. इसके बाद निरीक्षण करने का काम प्रशासन का है. यदि कहीं कमी हुई है तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी.