मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चौथे दिन मौके पर पहुंचे प्रभारी मंत्री, डैमेज कंट्रोल करते हुए माना- तन्मय को निकालने में हो रही देरी, प्लानिंग की कमी से - तन्मय 400 फीट गहरे बोरवेल में फंसा

बैतूल के मांडवी में बोरवेल में गिरे तन्मय को निकालने में प्रशासन लगातार कोशिशें कर रहे हैं लेकिन पथरीली जमीन होने के कारण आज चौथे दिन अभी तक तन्मय तक नहीं पहुंचा जा सका है. वहीं घटना के चौथे दिन प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार मौके पर पहुंचे और परिवार से मुलाकात की. वहीं इस दौरान मीडिया से चर्चा में मंत्री ने माना कि प्रशासनिक अमले को बच्चे को निकालने में देरी हो रही है.

minister inder singh parmar reached spot
मौके पर पहुंचे प्रभारी मंत्री

By

Published : Dec 9, 2022, 9:54 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 10:00 PM IST

बैतूल। मांडवी में बोरवेल में गिरे 8 वर्षीय तन्मय को बाहर निकालने के लिए (Rescue continues 65 hours for Tanyam) रेस्क्यू जारी है. टनल खोदने के दौरान मिट्टी धंसने से दिक्कत आ रही है. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम तन्मय से कुछ ही फीट की दूरी पर है. वहीं घटना के चौथे दिन प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार रेस्क्यू कार्य की जानकाली लेने घटनास्थल पहुंचे. जहां उन्होंने तन्मय के परिवार से मुलाकात की. हालांकि मंत्री ने माना कि बच्चे को निकालने में देरी हो रही है.

रेस्क्यू स्थल पर पहुंचे जिले प्रभारी मंत्री

मंत्री ने माना बच्चे को निकालने में हो रही देरी:इस दौरान मीडिया से चर्चा में प्रभारी मंत्री इंदौर परमार ने स्वीकार किया कि बचाव के कार्य में परिस्थितियों के कारण देरी हो रही है. कल तक उम्मीद थी कि बोरवेल में फंसे तन्मय को बाहर निकाल लेंगे, लेकिन पत्थरों के कारण बचाव कार्य धीमी गति से चल रहा है. बचाव कार्य की प्लानिंग में प्रशासनिक कमी के संबंध में मंत्री परमार ने कहा कि तकनीकी रूप से दक्ष टीम द्वारा जो भी बताया जा रहा है प्रशासन भी उसके अनुसार ही काम कर रहा है. बचाव कार्य में जो कमी देखी गई है, उसके संबंध में मैंने मुख्यमंत्री को जानकारी दे दी है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि बोरवेल खुला न छोड़ने के लिए किसानों की पहली जिम्मेदार है. इसके बाद निरीक्षण करने का काम प्रशासन का है. यदि कहीं कमी हुई है तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी.

चौथे दिन मौके पर पहुंचे प्रभारी मंत्री

तन्यम से कुछ ही फीट की दूरी पर रेस्क्यू टीम, दुआओं का दौर जारी, कुछ ही देर में आ सकता है बाहर

खुदाई कर निकाला जा रहा मलबा:मांडवी गांव में मंगलवार शाम बोरवेल में गिरे 8 साल के तन्मय साहू को सुरक्षित निकालने के लिए युद्ध स्तर पर बचाव अभियान पिछले 73 घंटे से चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ की टीम द्वारा बोरवेल के समानांतर 46 फीट का गड्डा कर शुक्रवार तीन बजे तक करीब नौ फीट लंबी सुरंग बनाई जा चुकी है. तन्मय तक पहुंचने के लिए अब मात्र तीन फीट सुरंग बनाई जानी बाकी है. सुरंग बनाने के दौरान मिट्टी धंसकने के कारण अब मशीनों का उपयोग बंद कर हाथों से खुदाई कर मलबा निकाला जा रहा है.

Last Updated : Dec 9, 2022, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details