बैतूल।शहर के गंज थाने इलाके के डॉन बॉस्को के पास स्थित उदय परिसर में 10 दिसंबर को शिक्षक प्रभाकर पवार के घर चोरी हो गई थी. चोर घर के दरवाजे की चौखट काटकर घर में रखे 7 लाख के जेवर और नगदी राशि लेकर फरार हो गए थे. इस घटना की शिकायत शिक्षक प्रभाकर पवार और उनकी पत्नी शिक्षिका हेमलता पवार गंज थाने में दर्ज कराने गए थे. आरोप है कि पुलिस ने शिक्षक दंपती की एफआईआर 13 दिन तक दर्ज नहीं की और दंपती पुलिस के चक्कर काटती रही. यही नहीं शिक्षक दंपति ने एक संदिग्ध व्यक्ति पर भी चोरी का संदेह जताया था, लेकिन पुलिस ने उस संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ नहीं की.
सात लाख के गहने चोरी :चोरी की घटना के 18 दिन हो जाने के बाद भी चोर नहीं पकड़े गए इसको लेकर नाराज शिक्षक दंपती अपने बच्चों के साथ धरने पर बैठ गए. शिक्षिका हेमलता पवार का कहना है कि एक-एक पैसे जोड़कर उन्होंने सात लाख रुपए के जेवर बनाये थे, जो चोरी चले गए. पुलिस भी चोरी को लेकर गंभीर नहीं है. मजबूरी में धरना देकर विरोध जताना पड़ रहा है. शिक्षक प्रभाकर का कहना है कि 10 दिसंबर को घर में चोरी हुई थी. पुलिस ने 13 दिन तक एफआईआर नहीं की. मैंने पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति के बारे में बताया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जब तक चोर नहीं पकड़े जाते तब तक धरने पर बैठेंगे.