बैतूल।गंज थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप परतेती ने बताया कि मृतक सचिन नंदवंशी पिता अर्जुन नंदवंशी (19) ग्राम बिंद्रई थाना नवेगांव जिला छिंदवाड़ा का रहने वाला था. वह टिकारी जिला बैतूल मेंं रहकर विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय में प्रथम वर्ष का छात्र था. उसका शव मांझी नगर छात्रावास के पीछे श्मशान के पास स्थित खुले मैदान में हमलापुर के पास सोमवार सुबह मिला है. मृतक के रिश्ते के भाई ने बताया कि सचिन रविवार रात्रि में बाइक से घर से निकला था. उसके बाद वापस नहीं आया.
सिर, चेहरे व सीने में हथियार के घाव :मृत के परिजनों ने बताया कि उसकी बाइक भी अभी तक नहीं मिली है. शव का एफएसएल प्रभारी आबिद अंसारी द्वारा निरीक्षण किया गया. घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान साक्ष्य संकलित किए गए हैं. छात्र की हत्या धारदार हथियार से की गई है. मृतक के सिर, चेहरे, सीने एवं पीठ में 16 से 17 घाव के निशान मिले हैं.