बैतूल। कोरोना काल में निजी अस्पताल की मनमानी को रोकने के लिए डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने नोटिस जारी किया है. इसके बावजूद भी निजी अस्पतालों की मनमानी रूकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला घोड़ाडोंगरी तहसील के पाढर अस्पताल से जुड़ा है. यहां मंगलवार कलेक्टर द्वारा जांच के लिए बनाई गई टीम डिप्टी कलेक्टर के नेतृत्व में पहुंची. टीम ने अस्पताल के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया, जिसके बाद टीम ने अस्पताल में लगी विभिन्न टेस्ट की दरों को देखा, तो इसमें खामियां मिली.
डिप्टी कलेक्टर ने जारी किया नोटिस किल कोरोना-3 अभियान का जारी, सर्वे दल के साथ घर-घर पहुंचे जिला पंचायत सीईओ
स्वास्थ्य विभाग द्वारा एबीजी टेस्ट, डी- टाइमर टेस्ट, सीआरपी टेस्ट के रेट से अधिक राशि चस्पा की गई थी. इस पर डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने लापरवाही मानते हुए अस्पताल को नोटिस जारी किया है. नोटिस में उल्लेख किया गया है कि निरीक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की जांच में मरीजों से ज्यादा पैसा लिया जाना पाया गया.
मरीजों को दिए गए बिलों में भी राशि अधिक लिए जाने की बात सामने आई है. वहीं, नोटिस में चेतावनी दी गई है कि मरीजों से लिए गए अधिक शुल्क वापस लौटाया जाए, अन्यथा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.