मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एनीमिया की रोकथाम के लिए योजना शुरू, मिशन रानी के तहत होगी खून की जांच - एनीमिया की रोकथाम

बैतूल के कन्या महाविद्यालय में मिशन रानी शिविर की शुरुआत की गई, जिसमें छात्राओं के खून की जांच की गई.

anemia,  betul news , स्वास्थ्य विभाग,  health Department , खून की जांच,  Blood test , एनीमिया की रोकथाम,  Anemia prevention , शिविर की शुरुआत, camp start
एनीमिया की रोकथाम के लिए होगी खून की जांच

By

Published : Dec 7, 2019, 9:23 PM IST

बैतूल। कन्या महाविद्यालय में मिशन रानी की शुरुआत की गई, जिसमें शिविर के माध्यम से एनिमिक छात्राओं के खून की जांच की गई और एनीमिया के प्रति छात्राओं को जागरुक भी किया गया.

स्वास्थय विभाग, जिला अस्पताल और राष्ट्रीय युवा योजना ने साथ मिलकर मिशन रानी (रिडक्सन ऑफ एनीमिया केसेस एंड इम्प्रूवमेंट इन एडोलसेंट हेल्थ ) की शुरुआत बैतूल के कन्या महाविद्यालय से की. जहां जाकर छात्राओं के खून की जांच की गई.

एनीमिया की रोकथाम के लिए होगी खून की जांच

डॉ. अंकिता सीते ने बताया कि शिविर में छात्राओं के हीमोग्लोबिन की जांच की जा रही है, साथ ही प्रदेश में पहली बार बैतूल जिले में सुपरवाइजर सप्लीमेंटेसन कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. जिसके तहत हफ्ते में दो बार छात्राओं को शिक्षकों द्वारा क्लास में आयरन की गोली खिलाई जाएगी और 6 महीने में एक बार एलपेंडजोल खिलाई जाएगी. वहीं सभी कॉलेजों को हर महीने एक रिपोर्ट तैयार करके स्वास्थ्य विभाग को देना है, ताकि एनीमिया को रोका जा सके.

कन्या महाविद्यालय की प्रिंसिपल का कहना है कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्राओं में हीमोग्लोबिन की कमी की जानकारी मिलती रहेगी और छात्राओं को एनीमिया मुक्त किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details