मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री पीसी शर्मा ने किया नए जनसंपर्क भवन का उद्घाटन, IIFA अवॉर्ड पर कही ये बात

बैतूल में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने जनसंपर्क विभाग के नए भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे भी मौजूद रहे.

minister-pc-sharma-inaugurates-new-public-relations-building-in-betul
बैतूल में नया जनसंपर्क विभाग के भवन का उद्घाटन

By

Published : Feb 7, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 7:23 PM IST

बैतूल।शहर में एक दिन के दौरे पर आए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने जनसंपर्क विभाग के नए भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे भी मौजूद रहे. नए जनसंपर्क भवन के उद्घाटन के दौरान मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में IIFA अवार्ड के आयोजन से पूरे प्रदेश की ब्रांडिंग होगी और बड़े-बड़े उद्योगपति प्रदेश में आएंगे.

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि आइफा अवार्ड का आयोजन मुंबई और विदेश में होता है, भोपाल और इंदौर में इस प्रकार के आयोजन का मतलब है प्रदेश की ब्रांडिंग और इन्वेस्टर को प्रदेश में लाना है, IIFA जैसे इंटरनेशनल आयोजन का इंदौर और भोपाल जैसे शहरों में होने से बड़े-बड़े उद्योगपति मध्यप्रदेश आएंगे.

बैतूल में नया जनसंपर्क विभाग के भवन का उद्घाटन

मंत्री का कहना है कि 'उद्योगपति यहां आकर प्रदेश का माहौल देखेंगे उनको अच्छा लगेगा तो उद्योगपति प्रदेश में नए उद्योग स्थापित करेंगे, जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा. IIFA अवार्ड जैसे बड़े आयोजन को प्रदेश में करवाने के पीछे मुख्यमंत्री कमलनाथ की दूरदृष्टि है.'

समारोह में आए पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि ये भवन जिले के पत्रकारों के लिए है. बाउंड्री वाल, स्टाफ और फर्नीचर जैसी कमियों को दूर करने के लिए मंत्री पांसे ने जनसंपर्क मंत्री ने आग्रह किया और भी कई प्रकार की सुविधाएं पत्रकारों के लिए जल्द ही मुहैया कराने की मांग की.

Last Updated : Feb 7, 2020, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details