बैतूल। चुनावी घमासान के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी चिल्ला रही है कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कुछ नहीं हुआ. अभी तो सौ दिन हुए हैं, जब 3 सौ दिन होंगे, तब भी बीजेपी वाले चिल्लाएंगे कि कुछ नहीं हुआ क्योंकि बीजेपी की झूठ बोलने की आदत अब तक बनी हुई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम कह रहे हैं कि हमारी चौकीदारी में देश सुरक्षित है. जिससे लगता है कि पांच साल पहले देश असुरक्षित था. उन्होंने कहा कि मैं तो कहता हूं कि मोदी जी ने जब पैंट और पजामा पहनना नहीं सीखा था, तब जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने यहां की सेना, नेवी, सैनिक स्कूल और मिलिट्री बनाई थी.
'रामू' के लिए 'नाथ' ने जोड़ा हाथ, कमलनाथ ने कहा कि पीएम मोदी आज किसान और युवा की बात करते हैं, जबकि पिछले पांच सालों में इनके लिए कुछ नहीं हुआ. सबसे ज्यादा आतंकी हमले बीजेपी की सरकार में हुए हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर देश को गुमराह करने का आरोप भी लगाया है और बीजेपी से पूछा कि मोदी एक नाम बता दें जो स्वतंत्रता सेनानी रहे हो.
कमलनाथ ने कहा मोदी जी कहते हैं कि गंगा साफ करूंगा और शिवराज जी कहते हैं नर्मदा साफ करूंगा. वृक्ष लगाने के नाम पर शिवराज सिंह की सरकार ने 600 करोड़ रुपये गटक गयी. पीएम आज किसानों की बात नहीं कर रहे हैं, जबकि हमने कर्जमाफी का जो वादा किया था, उसे पूरा किया है.
बैतूल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये उन्होंने लोगों से रामू के लिये वोट मांगे. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रताप सिंह उइके की कांग्रेस में वापसी भी हुई, जबकि बीजेपी नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भी कांग्रेस में शामिल हुए.