बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक युवक अपनी पत्नी को मायके में छोड़कर होशंगाबाद मजदूरी करने चला गया था. वापस लौटने पर ससुराल वाले पत्नी को युवक के साथ नहीं भेज रहे थे. जिसके बाद युवक घोड़ाडोंगरी पुलिस थाना में इसकी शिकायत की और ससुराल पक्ष पर अपनी पत्नी को गायब करने के आरोप लगाते हुए उसे वापस दिलाने का आग्रह किया है.
युवक राजू कमले ने बताया कि 5 साल पहले उसका घोड़ाडोंगरी तहसील के बांसपुर गांव में रजनी चौहान के साथ विवाह हुआ था. 2 माह पहले वह पत्नी को बांसपुर उसके मायके में छोड़ कर मजदूरी करने होशंगाबाद चला गया. 4 दिन पहले होशंगाबाद से वापस बांसपुर लौटने पर अपनी पत्नी को लेने आया तब 3 दिन तक दोनों साथ रहे. रविवार शाम को ससुराल वालों से कहा कि सोमवार सुबह पत्नी को लेकर अपने घर ले जाएंगा.
पत्नी को छोड़कर मजदूरी करने गया युवक, मायके वालों ने भेजने से किया इनकार - मायके छोड़
बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक युवक अपनी पत्नी को मायके में छोड़कर चला गया, जिसके बाद वापस मायके वालों ने पत्नी को वापस भेजने से इनकार कर दिया.
पत्नी को साथ भेजने पर किया इंकार
शिकायतकर्ता के मुताबिक वह सुबह उठा तो मायके पक्ष वालों ने पत्नी को गायब कर दिया.ससुराल पक्ष ने पत्नी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक मोहन सिंह ठाकुर ने ससुराल पक्ष वालों को बुलाकर समझाइश दी गई और पत्नी को पति के साथ भेजा गया