बैतूल।सावन के पहले सोमवार को एक से कोबरा के करीब सौ से ज्यादा बच्चे निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लेकिन ग्रामीण कोबरा प्रजाति के सांपों के निकलने को चमत्कार मान रहे हैं. दरअसल बैतूल जिले के भीमपूर ब्लॉक के चुनालोहमा ग्राम पंचायत के भुरूढाना गांव में एक किसान के घर के समीप सैकड़ों सांप निकले. ग्रामीण इन सांपों की पूजा कर रहे हैं. वहीं सर्प विशेषज्ञ इसे खतरनाक बता रहे हैं. जब इसकी सूचना वन विभाग को लगी तो वनकर्मियों ने सांप के बच्चों को ग्रामीणों से बरामद कर उन्हें जंगल में छोड़ दिया है.
अंधविश्वास में डूबे ग्रामीण
ग्रामीणों का मानना है कि सावन के महीने में सांपों का दिखना शुभ होता है. सांप भगवान भोलेनाथ का आभूषण माना जाता है और सावन के महीने में भगवान शिव को पूजा जाता है. दरअसल बैतूल जिले के भीमपूर ब्लाक के चुनालोहमा ग्राम पंचायत के भुरूढाना गांव में एक किसान के घर के समीप सैकड़ों सांप निकले हैं. उस किसान ने कोबरा प्राजति के सांपों को एक बड़े से बर्तन में रखा है. वहीं ग्रामीण अब सांपों की पूजा पाठ कर रहे हैं.