बैतूल। घोड़ाडोंगरी में बुधवार को अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां 78 नए पात्र परिवारों को खाद्यान पात्रता पर्ची वितरण किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके ने कहा कि अब 37 लाख नए लाभार्थियों को सरकार की इस योजना से लाभ मिलने लगेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भूखा नहीं रहे, इसके लिए प्रदेश सरकार गरीबों को अनाज दे रही है.
घोड़ाडोंगरी में अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन, 78 नए पात्र परिवारों को दी गई खाद्यान पात्रता पर्ची
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सप्ताह पर घोड़ाडोंगरी ग्राम पंचायत भवन में अन्न उत्सव आयोजित किया गया, जहां पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची का वितरण किया गया. पढ़िए पूरी खबर..
बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र मालवीय ने कहा कि अब प्रदेश के 37 लाख नवीन लाभार्थियों को प्रति सदस्य 5 किलो गेहू, चावल और प्रति परिवार 1 किलो नमक और डेढ लीटर केरोसिन मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के हित के लिए काम कर रही है.
वहीं कार्यक्रम का संचालन करते हुए, मुख्य कार्यपालन अधिकारी दानिश अहमद खान ने कहा कि कोई भी गरीब भूखा नही रहे. इसके लिए प्रदेश सरकार अन्नपूर्णा योजना चला रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मंशानुरूप पात्र हितग्राहियों को अन्न का वितरण किया जा रहा है.