बैतूल। जिले के आमला में अपनी एक महिला रिश्तेदार का इलाज कराने नागपुर गया पूरा परिवार कोरोना संक्रमित होकर लौटा है, यहां चिंता की बात ये है कि, ये पूरा परिवार नागपुर से 15 दिन पहले ही वापस आमला आया लौटा है, स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि, पूरा परिवार होम क्वरंटाइन था, किंतु अब जानकारी ये भी आ रही है कि, होम क्वरंटाइन की अवधि में उक्त परिवार आसपास के कई इलाकों में गतिविधि भी कर चुका है, जिससे स्वास्थ विभाग का सर दर्द भी बढ़ सकता है.
आमला बीएमओ डॉक्टर अशोक नरवरे ने बताया है कि, नगर के वार्ड क्रमांक- 8 गोविंद कॉलोनी निवासी एक महिला अपने दो बच्चों के साथ एक महिला रिश्तेदार का इलाज करवाने बीते 4 अगस्त को नागपुर गई थी, बताया गया है कि, उक्त परिवार 8 अगस्त को आमला वापस लौटा था. अन्य प्रदेश से आने के चलते उक्त परिवार को होम क्वरंटाइन पर रखा गया था, जैसा की स्वास्थ्य विभाग ने बताया है.