मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फसल बीमा राशि और मुआवजे की मांग को लेकर एकजुट हुए किसान, मुलताई एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - बैतूल किसान

बैतूल जिले की मुलताई तहसील के घाट बिरोली क्षेत्र में अनेक किसानों को फसल बीमा और मुआवजा नहीं मिला है, जिसे लेकर किसान तहसील कार्यालय पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. पढ़िए पूरी खबर...

Betul
Betul

By

Published : Sep 22, 2020, 7:45 PM IST

बैतूल। घाटबिरोली सहित क्षेत्र के दूसरे ग्रामों के किसानों ने मंगलवार को तहसील कार्यालय पहुंच कर एसडीएम को फसल बीमा एवं मुआवजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा, इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों किसान उपस्थित थे.

ज्ञापन में कहा गया कि मुलताई क्षेत्र में अतिवृष्टि होने के कारण फसले पुरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं, फसले खराब होने एवं मुआवजा नहीं मिलने के कारण क्षेत्र का किसानों के सामने भारी समस्या खड़ी हो गई है.

फसल बीमा की घोषणा सरकार द्वारा की गई थी, तब यह दावा किया गया था कि फसल बीमा से किसानों की समस्याएं समाप्त हो जाएंगी लेकिन वर्तमान में जिस तरह किसानों को 1 रूपए से लेकर 10 रूपए बीमा मुआवजा मिला है.

किसानों ने कहा कि यदि सरकार द्वारा चार दिन के अन्दर किसानों को मुआवजा राशी नहीं दी गई तो किसानों के द्वारा रैली निकालकर आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details