मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में बिजली के बढ़ते बिलों के विरोध में कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

बढ़ते बिजली बिल के विरोध में सोमवार को कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर राकेश सिंह के नाम नायाब तहसीलदार सृष्टि डेहरिया को ज्ञापन सौंपा है.

Memorandum to Congress against the rising bill
कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 10, 2020, 10:52 PM IST

बैतूल।आमला में इन दिनों मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिजली बिल थमाए जा रहे हैं, जिसके चलते इस समय कंपनी के दफ्तर में प्रतिदिन दर्जनों लोग पहुंचकर अपनी गुहार लगा रहे हैं. ऐसे में सोमवार को कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर राकेश सिंह के नाम नायाब तहसीलदार सृष्टि डेहरिया को ज्ञापन सौंपा है.

कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में कहा गया है कि बीते कुछ महीनों से लोग वैश्विक महामारी से वैसे ही परेशान हैं, उस पर इन दिनों बिजली कंपनी उपभोक्ताओं से मनमानी कर रही है, ऐसे में कई परिवारों के सामने समस्या खड़ी हो गई है. बताया गया कि जिन गरीब परिवारों के बिजली के बिल अब तक केवल सौ डेढ़ सौ रुपए आते थे, वही बिल इन दिनों बिना किसी मीटर रीडिंग के हजार रुपए से ज्यादा के आ रहे हैं. जिसके चलते लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. इस मौके पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष छन्नू बेले, चंद्रशेखर चंदेल सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details