बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के धसाई गांव में एक युवक ने घर के पीछे महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भेजा. पोस्टमार्ट के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.मृतक की पहचान विश्वनाथ के रूप में हुई है.
पिता ने बेटे से नए मोबाइल को लेकर किया सवाल, बेटे ने फांसी लगा दी जान - Betul News
बैतूल के धसाई गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि नए मोबाइल को लेकर बाप-बेटे में कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद गुस्से में बेटे ने ये कदम उठा लिया.
कॉन्सेप्ट इमेज
थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी के मुताबिक परिजनों ने बताया कि विश्वनाथ ने कहीं से नया मोबाइल लेकर आया था. इस पर पिता इंदर मरकाम ने उससे पूछा कि ये मोबाइल कहां से लेकर आए हो. कहीं चोरी तो नहीं की. इस पर दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी. ऐसा माना जा रहा है कि गुस्से में आकर बेटे ने ये कदम उठाया है.