मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Illegal sand mining : रेत माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रेत का अवैध परिवहन करते 16 ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी

भिंड जिले में रेत माफिया के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि खुले आम रेत का अवैध खनन और परिवहन कर रहे हैं. भिंड की देहात और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रेत परिवहन करती 16 ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी है. (Bhind Illegal sand mining )

Bhind crime News Police action on Illegal sand mining and transportation
रेत माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jun 20, 2022, 8:15 AM IST

भिंड।पुलिस ने रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है. रविवार को सीएसपी भिंड के साथ देहात कोतवाली और शहर कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से शहर में भारौली रोड और बस स्टैंड पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान रेत माफिया के जगह-जगह खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली और अवैध परिवहन करते रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा गया.

रेत माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बिना रॉयल्टी शहर में खड़ी थी रेत से भारी ट्रॉलियां:चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने 16 ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी जिनके पास किसी तरह की रॉयल्टी नहीं थी. अचानक पुलिस को देख कर ट्रैक्टर छोड़कर चालक मौक़े से फ़रार हो गए, हालांकि पुलिस ने इन सभी वाहनों को ज़ब्त कर देहात और शहर कोतवाली थानों में रखवा दिया है और कार्रवाई कर दी गयी है.

रेत का अवैध परिवहन करते 16 ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी
(Bhind Illegal sand mining )

ABOUT THE AUTHOR

...view details