मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ ने खोला मोर्चा, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

बैतूल में भारतीय मजदूर संघ ने तहसीलदार को राष्टपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए भारत सरकार की नीतियों का विरोध किया. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी की.

Bharatiya Mazdoor Sangh submitted memorandum to the President
भारतीय मजदूर संघ ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

By

Published : Jul 31, 2020, 4:22 PM IST

बैतूल। भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान जिला महामंत्री सुदामा सिंह के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नारेबाजी की, साथ ही भारत सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी मांगे रखी. उन्होंने कहा कि, वर्तमान में भारत सरकार कोरोना संक्रमण के इस संकट काल में सार्वजनिक क्षेत्रों में लाभकारी उद्योगों को लगातार बेचने की दिशा में काम कर रही है. वहीं दूसरी ओर उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के हितों पर कुठाराघात करने पर तुली है. भारतीय मजदूर संघ, केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों और सार्वजनिक क्षेत्र में उद्योगों के निजीकरण का विरोध करता है.

भारतीय मजदूर संघ ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
मजदूर संघ ने कहा कि, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों का निजीकरण बंद किया जाए. कमर्शियल माइनिंग बंद की जाए, श्रम कानून में किए जा रहे बदलाव पर तत्काल रोक लगाई जाए. कृषि और निर्माण क्षेत्र न्यूनतम आय बढ़ाएं, प्रवासी मजदूरों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाए, साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया जाए. कमलेश चंद्र की रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण डाक कर्मचारी का मानदेय बढ़ाया जाए. वहीं सोशल सिक्योरिटी कोड के माध्यम से आखिरी कामगार तक न्यूनतम आय और सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए. भारतीय मजदूर संघ ने कहा कि, इन जायज मांगों पर केंद्र सरकार पुनर्विचार करें. यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details