बैतूल।कोठी बाजार स्थित हॉकी स्टेडियम के पीछे कई सालों से जुआ, सट्टा और शराब का खेल चल रहा था. जिस पर एसपी सिमाला प्रसाद ने पुलिस बल के साथ अलसिया पारधी के घर छापामार कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार कार और 7 दो पहिया वाहन जब्त किए हैं. वहीं कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
एसपी ने 200 पुलिसकर्मियों के साथ जुआ फड़ पर दी दबिश, चार कार, 7 बाइकें जब्त - जुआफड़ पर छापामार कार्रवाई
बैतूल में एसपी ने 200 पुलिसकर्मियों के साथ छापा मारकर सट्टा लगा रहे आरोपियों को हिरासत में लिया है. वहीं सट्टा किंग अलसिया पारधी मौका देखकर परिवार सहित फरार हो गया.
जुआफड़ पर छापामार कार्रवाई
सोमवार को एसपी सिमाला प्रसाद को सूचना मिली थी, कि पारधी ढाने में जमकर जुआ और सट्टा का खेल चल रहा है. जिसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ जिले के 3 एसडीओपी, 6 टीआई और करीब 200 पुलिसकर्मियों ने एक साथ पारधी ढाने को घेराबंदी कर कार्रवाई की. लेकिन ढाने का मुखिया अलसिया पारधी मौका देखकर अपने परिवार के साथ फरार हो गया.