बैतूल।एमपी में झमाझम बारिश की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश होने से बैतूल में ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ गया है. मूसलाधार बारिश से सारणी के सतपुड़ा डैम का लेवल भी लगातार बढ़ रहा है. इससे डैम के गेट खोलकर तवा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. सतपुड़ा डैम के जल से तवा का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. (Betul Satpura Dam Open 5 gates)
बांध के पांच गेट एक साथ खुले:सारनी स्थिति सतपुड़ा डैम के पांच गेट एक एक फीट तक खोले गए हैं. इससे तवा नदी में 18 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है. डैम के गेट खुले रहने से घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना पुनर्वास कैंप के दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है. बीते 24 घंटे में जिले में सबसे अधिक घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में 78 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है. इसी के साथ घोड़ाडोंगरी में बारिश का आंकड़ा बढ़कर 1229.5 मिलीमीटर पर पहुंच गया है. (Satpura Dam Open 5 gates water being released in Tawa River)