बैतूल।जिले के शाहपुर में सड़क पर पैदल घूम रहे जयस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आदिवासी लोक गीत गायक मुकेश धुर्वे को बोलेरो के टक्कर मारने का वीडियो सामने आया है. इस घटना में मुकेश धुर्वे की मौके पर ही मौत हो गई थी. यह घटना 15 अगस्त को हुई थी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सड़क पर निकले थे आदिवासी लोक गायक मुकेश धुर्वे, हादसे में हुई मौत: शाहपुर में 15 अगस्त को जयस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आदिवासी लोक गायक मुकेश धुर्वे छाता लेकर पैदल घूमने निकले थे और सामने से बेकाबू बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी. उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई. यह घटना शाहपुर लोक सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें दिख रहा है कि मुकेश धुर्वे बेकाबू बोलेरो को देखकर खुद को बचाने के लिए दौड़ते भी है, लेकिन बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि उनको मौका नहीं मिल पाया.