बैतूल:भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर ससुंदरा बेरियर के पास एक खड़े ट्रक से शादी पार्टी की कार टकरा गई. हादसे में दूल्हे के चचेरे भाई की मौत हो गई. जबकि दूल्हा-दुल्हन सहित 4 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बैतूल में सड़क हादसा:साईंखेड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे पर ससुंदरा बेरियर के पास खड़े ट्रक से कार टकरा गई. हादसे में कार में बैठे दूल्हे और दुल्हन समेत चार बाराती घायल हो गए. जबकि दूल्हे के चचेरे भाई की मौत हो गई. सभी इटारसी के ग्वाल बाबा भगतसिंह नगर के रहने वाले हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बारात महाराष्ट्र के वर्धा से इटारसी लौट रही थी.