मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Betul Nikay Election Result: घोड़ाडोंगरी में BJP हुई बेहाल, जनता ने कांग्रेस को दिया बहुमत, देखें कहां से कौन जीता - congress victory in Ghoradongri

एमपी नगरीय निकाय 2022 के परिणामों में बैतूल नगर परिषद (Betul Nikay Election Result) के घोड़ाडोंगरी में बाजपा को हार का सामना करना पड़ा, वहीं कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया है. आइए जानते हैं किस वार्ड से किस पार्टी प्रत्याशी ने मारी बाजी-(congress victory in Ghoradongri)

Betul Nikay Election Result congress victory in Ghoradongri
एमपी नगरीय निकाय 2022 बैतूल के घोड़ाडोंगरी कांग्रेस जीती

By

Published : Jul 20, 2022, 12:41 PM IST

बैतूल।नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में पहली बार नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हुए, जिसमें घोड़ाडोंगरी की जनता ने कांग्रेस को अपना बहुमत दिया. नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के 15 वार्डों में कांग्रेस को 8 सीट, भाजपा को 5 और निर्दलीय 2 सीटें मिली.(Betul Nikay Election Result)(congress victory in Ghoradongri)

एमपी नगरीय निकाय 2022 बैतूल के घोड़ाडोंगरी कांग्रेस जीती

इन वार्ड में जीते ये प्रत्याशी:भाजपा सरकार द्वारा 2 जुलाई 2020 को घोड़ाडोंगरी को नगर परिषद बनाया गया. घोड़ाडोंगरी की जनता को भाजपा सरकार ने नगर परिषद की सौगात दी, लेकिन पहली बार हुए नगरीय निकाय चुनाव में यहां की जनता ने कांग्रेस को अपना बहुमत दिया. नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के रिटर्निंग ऑफिसर एवं तहसीलदार घोड़ाडोंगरी अशोक कुमार डेहरिया ने बताया कि "वार्ड क्रमांक 1 में बीजेपी, वार्ड क्रमांक 2 में बीजेपी, वार्ड क्रमांक 3 में बीजेपी, वार्ड क्रमांक 4 में कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 5 में कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 6 में कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 7 में बीजेपी, वार्ड क्रमांक 8 में बीजेपी, वार्ड क्रमांक 9 में कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 10 में निर्दलीय, वार्ड 11 में निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 12, 13, 14 और 15 में कांग्रेस उम्मीदवारों ने विजय हासिल की है."

Balaghat Elections Results 2022: बालाघाट में मतगणना जारी, जल्द रुझान परिणामों में होंगे तब्दील

आपसी गुटबाजी के कारण हारी बीजेपी:नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में पहली बार हुए नगरीय निकाय चुनाव में आपसी गुटबाजी के कारण भाजपा को हार का सामना करना पड़ा, भाजपा द्वारा टिकट वितरण से नाराज होकर नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की 15 वार्डों में से 10 वार्डों में बीजेपी के बागी मैदान में उतर गए. जिसका नतीजा यह रहा कि बीजेपी को 5 सीटों पर ही जीत मिल पाई."

ABOUT THE AUTHOR

...view details