बैतूल।जिले के शाहपुर तहसील के बीजादेही थाना क्षेत्र के काजली गांव में मंगलवार रात वन विभाग के चौकीदार की पुरानी रंजिश में 4 लोगों ने हत्या कर दी. सूचना मिलने पर बीजादेही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. बीजादेही थाने के प्रधान आरक्षक हकम सिंह धुर्वे ने बताया कि काजली गांव में वन विभाग के चौकीदार रामलाल धुर्वे उम्र 38 वर्ष की पुरानी रंजिश में बस्तीराम, कालू परते, अंकित और कालू कुमरे ने लोहे की सरिया से पीट कर हत्या की है.
वारदात के बाद आरोपी फरार :हत्या करने के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार दरवाजा तोड़कर आरोपी घर में घुसे और लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी. मृतक के भाई रामदास धुर्वे ने बताया कि पहले इन लोगों ने रामलाल पर पीछे से हमला किया. इस पर वह अपनी बाइक स्टार्ट कर भागकर सीधे घर आ गया. यहां परिवार के लोगों ने उसे घर के भीतर कर दरवाजा बंद कर दिया. इसके कुछ देर बाद रात लगभग 10.30 से 11 बजे के बीच ये लोग फिर घर पहुंचे.