बैतूल। बैतूल विधायक निलय डागा ने आज गौ पूजन कर अपने जन्मदिन की शुरुआत की. जिला मुख्यालय के पास ग्राम कढ़ाई में नवनिर्मित गौशाला में विधायक डागा ने सुबह 10 बजे पहुंचकर गायों का पूजन किया. निलय डागा ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वो अपने जन्मदिन को सादगी पूर्ण तरीके से मनाएं.
जन्मदिन पर बैतूल विधायक ने की गौ पूजा, लोगों से की गायों की सेवा करने की अपील - Betul
कांग्रेस विधायक निलय डागा ने आज सुबह अपनी पत्नी रुपाली डागा के साथ गौशाला पहुंचे और गौ पूजन कर जन्मदिन की शुरुआत की.
गौ पूजन करते बैतूल विधायक
गौशाला में उन्होंने पौध रोपण भी किया. इस दौरान उनके साथ नगरपालिका सीएमओ प्रियंका सिंह अधिकारी-कर्मचारी और विधायक के समर्थक भी मौजूद रहे. अपने सादगीपूर्ण जन्मदिन मनाने को लेकर विधायक ने कहा कि गाय को हमलोग पूजते हैं, माता मानते हैं, विधायक ने लोगों से अपील की है कि गायों को आवारा ना छोड़े, इससे दुर्घटनाएं हो जाती हैं.