मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल के पारसडोह में दो एयरफोर्स के जवानों की ताप्ती नदी में डूबने से मौत, ग्वालियर में रिटायर्ड फौजी ने किया पत्नी का मर्डर

Airforce Soldier Dead Drowning Tapti River: मध्यप्रदेश से दो बड़ी खबर सामने आई है. पहली खबर बैतूल से हैं, यहां दो एयरफोर्स के जवानों की ताप्ती नदी में डूबने से मौत हो गई. वहीं, दूसरी खबर ग्वालियर से है, जहां एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है.

Airforce Soldier Dead Drowning Tapti River
एयरफोर्स के दो जवानों की डूबने से मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 5:13 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 5:20 PM IST

बैतूल।जहां एक तरफ पूरी दुनिया में एयरफोर्स स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. तो वहीं अब मध्यप्रदेश से एक बुरी खबर सामने आई है. बैतूल जिले में आठनेर थाना के पारसडोह में पिकनिक मनाने आए दो एयरफोर्स जवानों की मौत हो गई. ये हादसा शनिवार सुबह हुआ. हादसे की वजह भी सामने आई है. दोनों सोल्जर जिले में स्थित ताप्ती नदी में नहाने गए थे, तभी उनकी डूबने से मौत हो गई. दोनों के शवों को बरामद कर लिया गया है.

ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम:जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के पारसडोह पिकनिक स्पॉट की है. आठनेर थाना टीआई राजन उइके ने बताया कि शनिवार को विकास पिता विष्णुदत्त (23 साल), योगेंद्र धाकड़ (23 साल) के शवों को बरामद किया गया है. ये दोनों एयरफोर्स आमला में एयरमेन की पोस्ट पदस्थ थे. ये सभी करीब अपने आठ जवानों के साथ धनोरा के पारसडोह में पिकनिक मनाने आए थे. ये इलाका पर्यटन स्थल के नाम से फेमस है. इसी जगह पर खतरनाक पानी का एक डोह भी है. नहाते समय इसी में चले जाने से दोनों जवानों की मौत हुई. दोनों के शवों को 9 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बरामद कर लिया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन पुलिस की एसडीआरएफ की टीम, एयरफोर्स अमला और कमांडेंट होमगार्ड की टीम ने संयुक्त रूप से चलाया. इसमें एसडीआरएफ की टीम को सफलता मिली. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद आठनेर के जिला अस्पताल भेजा गया है.

इधर, होमगार्ड कमांडेंड आईपी उपनारे ने बताया कि दोनों शवों को आमला एयरफोर्स ले जाया गया हैं. एसडीईआरएफ के 6 जवानों ने एयरफोर्स टीम के साथ करीब 9 घंटे तक सर्च आपरेशन चलाया, जिसके बाद दोनों जवानों के शव बरामद हो सके हैं.

ये भी पढ़ें...

ग्वालियर में रिटायर्ड फौजी ने की पत्नी की हत्या:इधर, शहर के थाटीपुर थाना इलाके के पंचशील नगर के समता विहार से भी एक घटना सामने आई. यहां एक फौजी ने पत्नी से विवाद के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार दे रात की बताई जा रही है. खास बात यह है कि आरोपी फौजी नरेश धनौलिया और उसके परिवार ने घटना की जानकारी मायके पक्ष से रातभर छुपाए रखी.

सुबह पड़ोसियों की सूचना पर मुरैना में रहने वाले मृतका सुधा सोलंकी धनौलिया के परिवार को मामले की जानकारी मिली और वह सीधे अस्पताल पहुंचे. जहां मृतका के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही थी. सुधा और नरेश की शादी करीब 23 साल पहले हुई थी. दोनों के एक लड़का और एक लड़की संतान के रूप में है. लड़की की हाल ही में शादी हुई है जबकि लड़का छोटा है. मृतका के परिवार के लोगों ने रिटायर्ड फौजी नरेश सोलंकी धनौलिया पर आए दिन सुधा की मारपीट करने और उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. थाटीपुर पुलिस ने हत्यारे फौजी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है . फौजी की लाइसेंसी बंदूक को भी जप्त कर लिया गया है.

Last Updated : Sep 30, 2023, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details