बैतूल।गोरखपुर एक्सप्रेस में सीट को लेकर यात्रियों के बीच विवाद हो गया. विवाद में जमकर चाकू भी चले. चाकूबाजी में तीन यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
6-7 यात्रियों ने तीन युवक पर किया हमला:यशवंतपुर( बेंगलुरु) से गोरखपुर जा रही गोरखपुर एक्सप्रेस में सीट पर बैठने को लेकर यात्रियों के दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद मारपीट तक पहुंच गया. जिसके बाद एक पक्ष के करीब 6 यात्रियों ने दूसरे पक्ष के 3 यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में घायल यात्रियों को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया है. जानकारी के मुताबिक 3 युवक गोरखपुर एक्सप्रेस से यशवंतपुर (बेंगलुरु) से लखनऊ जा रहे थे. रास्ते में सीट पर बैठने को लेकर अन्य 6-7 यात्रियों से उनका विवाद हो गया. इस पर 6-7 यात्रियों ने इन 3 युवकों पर चाकू से हमला कर दिया.