बैतूल।जनपद पंचायत भीमपुर जमन्या गांव में महिला रोजगार सहायक पर हुए हमले को लेकर रविवार को महिला कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है. महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष मोनिका निरापुरे ने बताया कि ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्य कर रही रोजगार सहायक श्रीमती रंजना यादव के साथ गांव के ही भाजपा समर्थित सरपंच के पुत्रों ने लोहे की राड एवं डंडों से प्राण घातक हमला किया, जिससे रंजना यादव को गंभीर चोट आई हैं. हमले से घायल रोजगार सहायक सर में 7 टांके लगे है.
दोषियों के गिरफ्तारी की मांग: पदाधिकारियों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए बताया कि महिला कर्मचारियों पर खुलेआम पंचायत कार्यालय में जानलेवा हमला किया गया, लेकिन दुर्भाग्य है कि दोषी अब तक सलाखों के पीछे नहीं हैं. वहीं घायल महिला कर्मचारी जिंदगी और मौत से जूझ रही है. मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है और न तो किसी प्रकार की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में दोषियों पर 307, 353, 506 जैसी धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है.