बैतूल। जन सेवा अभियान अंतर्गत हितलाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैतूल पहुंचे. जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की शिकायत पर सीएम ने मंच से ही सीएमएचओ, माईनिंग ऑफिसर और बिजली विभाग के दो जेई को निलंबित करने का आदेश दे दिया. इस दौरान उन्होंने 22 किलोमीटर की चिचोली-भीमपुर 33 केव्ही लाईन 15 दिसंबर तक पूरा करने के लिए मंच से विद्युत अधिकारियों से घोषणा कार्रवाई. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि प्रदेश की जनता को कोई दिक्कत हुई तो मामा छोड़ेगा नहीं, मुख्यमंत्री की इस कार्रवाई के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
लापरवाही बरतने पर सीएम ने 4 को किया सस्पेंड लापरवाही बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी:मुख्यमंत्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि''मुझे खनिज विभाग और स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़ियों की शिकायत मिली है, इसलिए मैं माइनिंग ऑफिसर और सीएमएचओ को निलंबित करता हूं, उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस क्षेत्र में बिजली समस्या की शिकायत मिली है, इसके लिए चिचोली के जेई पवन बारस्कर और जेई साईंखेड़ा जिम्मेदार हैं, इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करता हूं''. साथ ही कहा कि समय रहते इस समस्या का समाधान किया जा सकता था, लेकिन विभाग के अफसरों ने ध्यान नहीं दिया, ऐसी लापरवाही बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मौके पर उन्होंने बिजली समस्या का समाधान करने के लिए पाट रैयत गांव में 80 करोड़ की लागत से 132 केवी का सब स्टेशन बनाने की घोषणा भी की. उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि यह काम 15 दिसंबर तक हर हाल में कर लिया जाए.
सस्पेंड एसडीएम 14 दिन बाद हुए बहाल, अब डिप्टी कलेक्टर पद पर देंगे सेवाएं
मेंढा जलाशय की ऊंचाई बढ़ाने का ऐलान: इससे पहले सीएम का हेलीकॉप्टर निर्धारित समय से 8 मिनट देरी यानि 1.58 बजे कुण्डबकाजन के हैलीपेड पर उतरा. हैलीपेड से मुख्यमंत्री चौहान रास्ते भर अपने वाहन में खड़े होकर ग्रामीणों का अभिवादन करते रहे, सुरक्षा घेरे को तोड़कर उन्होंने आदिवासियों के अभिनंदन को स्वीकार किया, यह देखकर आदिवासी लोग भी अभिभूत हो गए, इसके बाद सीएम सभा स्थल पहुंचे. यहां पेसा एक्ट के कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने सीएम का बारी-बारी से स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने भैंसदेही ब्लॉक के मेंढा जलाशय की ऊंचाई 1.80 मीटर बढ़ाने का ऐलान किया, इससे 10 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र को सिंचित करने का अवसर मिलेगा.
अगले बजट में भीमपुर को मिलेगी कई सौगात:कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि''भीमपुर क्षेत्र में लंबे समय से कई समस्याओं की जानकारी मिली है. क्षेत्र में सिंचाई के साधनों की काफी परेशानियां है, इसलिए हम गांव में पानी उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि यहां बहुत दिनों बाद आया हूं,आने पर पता चला कि भीमपुर से चिचोली और कुण्डबकाजन मार्ग पर ब्रिज नहीं बना है. अगले बजट में भीमपुर तक पुल बनाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भीमपुर से चिचोली मार्ग के चौड़ीकरण की मांग भी आई है, इसे भी पूरा किया जाएगा''.