बैतूल। बिजली कंपनी का लाखों रुपए नगर पालिका पर बाकी होने व कंपनी द्वारा बार-बार नगरपालिका को सूचना देने के बाद भी जब नगर पालिका द्वारा बिजली कंपनी का बाकी लाखों रुपया कंपनी को अदा नहीं किया गया, तो बुधवार को बिजली कंपनी ने पूरे शहर की स्ट्रीट लाइट , तमाम पंप हाउस, नपा दफ्तर समेत नगर पालिका से जुड़े अन्य सभी बिजली कनेक्शन काट दिए हैं. नगर पालिका दफ्तर में जहां बिजली नहीं होने से कोई काम नहीं हो पाया तो वही पूरे शहर में पेयजल व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई है.
हालांकि यें कोई पहली बार नहीं हुआ है, लेकिन इस बार बिजली कंपनी के सख्त तेवर से साफ पता चलता है कि नगरपालिका बड़ी भूल कर बैठी है. बिजली कंपनी के इस सख्त कदम से जहां इसका सीधा असर आम जनजीवन पर पड़ने लगा है, तो वहीं देर शाम तक विभागों के वरिष्ठ सुचारू व्यवस्था के लिए माथापच्ची करते रहे. लगता है कि इस बार बिजली कंपनी किसी खास मान-मनौव्वल के बाद दया दिखाने के मूड में नहीं है. उम्मीद जरूर है कि जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद व्यवस्था जरूर सुधर जाएगी.
बताया गया है कि बिजली कंपनी का नगरपालिका पर लगभग 50 लाख रूपए का बिजली बिल बाकी है. जिसमें पूरे शहर में लगभग 50 से ज्यादा पंप हाउस, शहर की स्ट्रीट लाइट, नगर पालिका दफ्तर के अलावा अन्य विद्युत संयोजनों का प्रतिमाह लगभग 11 लाख पर बिजली का बिल नगरपालिका को भुगतान करना होता है. जैसा की जानकारी मिली है कि बीते कई माह से नगरपालिका बिजली बिलों का समय पर ना तो भुगतान कर पा रही है और ना ही पूरा बिजली का बिल कंपनी को अदा कर पा रही है.