बैतूल। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा रहे है, जिसमें 70 फीसदी मामले संक्रमण के ही सामने आ रहे हैं. मंगलवार को भी कोरोना के 31 नए मामले सामने आए, तो वहीं दो युवकों और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.
बीएमओ डॉ. अशोक नरवरे ने क्या कहा ?
स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ. अशोक नरवरे ने बताया कि मंगलवार को डंगारिया के एक युवक, छिंदवाड़ा से आमला में अपने रिश्तेदार के घर आई एक 60 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई, जबकि एक रेलकर्मी की संदिग्ध मौत हो गई. हालांकि रेलकर्मी की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है. बताया जा रहा है कि, रेलकर्मी को घर में ही क्वारंटाइन किया गया था. तबीयत बिगड़ने पर उसे रेलवे अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
इंदौर में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, 19 से 23 अप्रैल तक लगा प्रतिबंध
तीन लोगों की मौत होने के बाद आमला तहसीलदार नीरज कालमेघ कोविड केयर सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इधर आमला नगर पालिका टीम द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शवों का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं बीते दो दिनों से वैक्सीन नहीं होने के चलते मंगलवार को टीकाकरण नहीं हो पाया है. लोगों को वापस अपने घर लौटना पड़ा.