मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेंदुए ने महिला को बनाया शिकार, मौके पर हुई मौत - जूनापानी गांव न्यूज

बड़वानी जिला के जूनापानी गांव में तेंदुए ने एक महिला पर हमला कर दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

वन विभाग ऑाफिस में हंगामा करते गांव वाले

By

Published : Aug 24, 2019, 3:27 AM IST

बड़वानी।जिला की पानसेमल तहसील के जूनापानी गांव में एक बार फिर तेंदुए की दहशत फैल गई है. तेंदुए ने गांव की एक महिला पर हमला कर दिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

तेंदुए ने महिला को बनाया शिकार

पानसेमल से महज 5 किलोमीटर दूर एक गांव में महिला खेत पर काम कर रही थी. इसी दौरान तेंदुए ने महिला पर हमला कर दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई. गांव वालों को महिला का शव खेत के पास मिला. मौके पर मौजूद लोगों ने वन विभाग को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तेंदुआ टीम के हाथ नहीं लग सका, जिसके चलते नाराज गांव वालों ने फारेस्ट विभाग के ऑफिस का घेराव कर जमकर हंगामा किया और तेंदुए को पकड़ने की मांग की.

इलाके में तेंदुए के हमले का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी पानसेमल में तेंदुए की मौजूदगी के निशान मिले थे. ऐसा ही घटना कुछ समय पहले खरगोन में देखने को मिली थी, जिसमें तेंदुए के हमले में एक नाबालिग की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details