बड़वानी। जिले के नगर पानसेमल में हर साल की तरह इस साल भी मां गायत्री भजन मंडल के द्वारा सात दिवसीय अखंड हरिनाम कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें महाराष्ट्र से आये विख्यात कीर्तनकारों के द्वारा जीवन के मूल्यों और सामाजिक मानसिकता परिवर्तन पर उद्बोधन दिया.
अखंड हरि कीर्तन का किया गया आयोजन, विख्यात कीर्तनकार कर रहे शिरकत
बड़वानी के पानसेमल में मां गायत्री भजन मंडल के द्वारा सात दिवसीय अखंड हरिनाम कीर्तन का सप्ताहिक आयोजन किया गया.
दत्त जयंती से प्रारंभ होने वाले इस सात दिवसीय आयोजन में मराठी समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित होते हैं, ये आयोजन श्री विट्ठल भगवान कि वारकरी परंपरा के अंतर्गत संतों तथा कीर्तनकार्ताओं के द्वारा सामाजिक दैनिक जीवन के गुणों का दर्शन कराया जाता है और साथ ही हंसी बूट भी सम्मिलित किए जाते, जिससे कि भक्ति के साथ-साथ मनोरंजन भी होता रहें.
आयोजन मंडल के सदस्य सुभाष महाजन ने बताया कि नगर में इस आयोजन का यह तीसरा साल है, जिसमें सातों दिन अलग-अलग संतों और कीर्तनकार्ताओं के द्वारा कीर्तन का पाठ किया गया. यह आयोजन दिनांक 11 दिसंबर 2019 से शुरु होकर 18 दिसंबर 2019 को समाप्त होगा, जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित होकर भक्तजनों ने भंडारे का लाभ लिया और साथ ही भंडारे में सहयोग के लिए नगर व क्षेत्र वासियों का धन्यवाद भी किया.