बड़वानी। पाटी विकासखंड के आदिवासी ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवाओं के हाल बेहाल हैं. सरकार के लाखों रुपए से बनाए गए स्वास्थ्य केंद्र खंडहर में तब्दील हो रहे हैं. कर्मचारी भी केवल कागजों पर हाजरी भर रहे हैं. ताजा मामला पाटी क्षेत्र के ग्राम बमनाली से सामने आया है, जहां के उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के कई महीनों तक दरवाजे नहीं खुलते हैं.
शरारती तत्वों ने बमनाली उप स्वास्थ्य केंद्र के दरवाजे व खिड़कियां तोड़ दी हैं. बाथरूम और शौचालय में भी पत्थर-मिट्टी पड़ी हुई है. केंद्र के कमरों में जगह-जगह गंदगी पड़ी है. वाशबेसिन और टॉयलेट सीट भी क्षतिग्रस्त हो गई है. स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के चलते मरीजों को 12 किलोमीटर का सफर कर पाटी अस्पताल जाना पड़ रहा है.