बड़वानी।जिले के नांगलवाड़ी थाना क्षेत्र के जामनिया गांव में एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार 18 मजदूर घायल हो गए. वहीं वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग कुसुमी और जामपाटी से पिकअप में सवार होकर मजदूरी के लिए नांगलवाड़ी जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मजदूरों से भरा वाहन पलटा, ड्राइवर की मौत, 18 घायल - Nangalwadi police station
तेज गति से नांगलवाड़ी की ओर जा रहे मजदूरों से भरा वाहन पलटने से मौके पर वाहन चालक की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
मजदूरों भरी वाहन पलटने से मौके पर हुई वाहन चालक की मौत
तेज गति से नांगलवाड़ी की ओर जा रहे मजदूरों से भरे वाहन के पलटने से मौके पर जहां वाहन चालक की मौत हो गई, वहीं वाहन में सवार 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नांगलवाड़ी पुलिस पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.