बड़वानी। जाको राखे साइयां, मार सके न कोय. यही वजह है कि चचेरे भाइयों के जानलेवा हमले के बावजूद वह बच गया, लेकिन उनकी प्रताड़ना से तंग आकर उसने खुद ही मौत को गले लगाने का फैसला किया और घर में रखा कीटनाशक पी लिया, पर समय रहते परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंच गये और उसे बचा लिया गया. इसके बाद जैसे ही परिजन उसके पास से हटे वह अस्पताल की छत से फिर मौत की छलांग लगा दिया, लेकिन इस बार भी वह बच गया है और आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है.
युवक के लिए जमीन बना जी का जंजाल, दो बार खुदकुशी की कोशिश नाकाम - land dispute in dhar
जमीनी विवाद से परेशान 23 साल के युवक ने दो बार खुदकुशी का प्रयास किया, लेकिन वह बच गया, जिसका निजी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है.
परिजनों के अनुसार, पीड़ित विनोद अजनारे धार जिले के मनावर तहसील के अजन्दी गांव का रहने वाला है. उसकी जमीन को लेकर चचेरे भाइयों से हाथापाई हो गई थी, जिसके बाद घबराहट में उसने कीटनाशक पी लिया था. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बड़वानी के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
इलाज के दौरान ही वह अस्पताल के पहली मंजिल की छत से कूद गया और नीचे पार्किंग में खड़ी बाइक पर जा गिरा, परिजनों ने आरोप लगाया है कि विवाद के डर के चलते युवक ने ये कदम उठाया है.