बड़वानी।जिले के सेंधवा शहर से 10 किलोमीटर दूर बनिहार गांव में बंजारा समाज के दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. इस घटना में 12 लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो पक्षों के विवाद में 12 लोग घायल, सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती - एमपी न्यूज
जिले के सेंधवा शहर से 10 किलोमीटर दूर बनिहार गांव में बंजारा समाज के दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी में 12 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो पक्षों के विवाद में 12 लोग घायल
बनिहार में एक ही समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए, विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने जमकर तोड़फोड़ किया. इस विवाद में दोनों पक्षों के लोगों को काफी नुकसान हुआ है, फिलहाल सेंधवा पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है.