मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वेयर हाउस पर तुलाई में गड़बड़ी, ट्रक ड्राइवरों ने किया हंगामा

सरकारी वेयर हाउस में उपज तौल के दौरान गड़बड़ी को लेकर ड्राइवरों ने हंगामा कर दिया. क्षेत्रीय प्रबंधक ने मामले की जांच करवाई और ड्राइवरों को नुकसान नहीं होने का आश्वासन दिया है.

By

Published : Jul 9, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 5:15 PM IST

Government weighing fork disturbances
सरकारी तौल कांटे में गड़बड़ी

बड़वानी।जिला मुख्यालय के पास तलून गांव स्थित सरकारी वेअर हाउस में कम तौल को लेकर ट्रक ड्राइवरों ने जमकर हंगामा किया. तौल में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए ड्राइवरों ने खंडवा वेयर हाउस से चावल खाली करने की मांग की है. मामले ने तूल पकड़ लिया, जिसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक के आश्वासन के बाद मामला शांत हो सका है.

सरकारी तौल कांटे में गड़बड़ी

दरअसल, छह ट्रक सरकारी वेयरहाउस से चावल लेकर दूसरे पास में ही स्थित वेयरहाउस पहुंचे, जहां तौल कराने पर 2 क्विंटल चावल का वजन कम आ रहा था. जबकि पास के निजी तौल कांटे पर वजन सही आ रहा था. सरकारी तौल कांटे में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए ड्राइवरों ने चावल खाली करवाने को लेकर हंगामा कर दिया.

ड्राइवरों को हंगामा करते देख इंदौर से दौरे पर आए क्षेत्रीय प्रबंधक ने उनकी परेशानी सुनी. प्रबंधक ने मामले की जांच कराई, जिसमें पता चला कि तौलकांटे में गड़बड़ी है. प्रबंधक ने ड्राइवरों को नुकसान नहीं होने का आश्वाशन भी दिया है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details