बड़वानी। गुना जिले में दलित परिवार के साथ हुई घटना का विरोध अब जगह जगह देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के सदस्यों ने गुना में अतिक्रमण हटाने के नाम पर दलित परिवार पर जिला प्रशासन ने जो दलित उत्पीड़न की उसकी शिकायत को लेकर कलेक्ट्रेट और अजाक थाने में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.
गुना जिला के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के खिलाफ दलित उत्पीड़न की शिकायत को लेकर, स्थानीय अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के सदस्यों ने कलेक्टर के पास पहुंचकर गुना जिला प्रशासन पर दमन उत्पीड़न करने के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा की भू-माफियाओं को संरक्षण देने वाले भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो और प्रशासनिक अधिकारियों पर एसटी/एससी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की गई है.