मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन हुआ सक्रिय

बड़वानी के सेंधवा से एक ही परिवार के तीन लोगों की कोरोना वायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कम्प मच गया है. प्रशासन ने सख्ती से सक्रियता दिखाते हुए आगामी समय तक कर्फ्यू लगा दिया है.

बड़वानी
Barwani

By

Published : Apr 5, 2020, 9:26 AM IST

बड़वानी। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के तमाम प्रयासों के बाद सेंधवा शहर के खलवाड़ी मोहल्ले में एक ही परिवार की दो महिला और एक बालिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि इन लोगों को पहले ही जिला अस्पताल में आइसोलेट किया जा चुका है.

बता दें कि इस परिवार के मुखिया 11 मार्च को सऊदी अरब से लौटे थे और 13 मार्च को इलाज के दौरान इंदौर में इनकी मौत हो गई थी, हालांकि उनकी जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है. रिपोर्ट की जानकारी मिलते है प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. पूरे सेंधवा शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

सेंधवा शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक ही परिवार के तीन लोग मुब्सरा,बानु बी ,रहमत बी तीनो खलवाड़ी मोहल्ले के निवासी मृतक तय्यब के परिवार के हैं, जो सऊदी से आए थे जिनकी बीमारी के बाद इंदौर के अस्पताल में मौत हो गयी थी.

जिला प्रशासन को पहले से अंदेशा था जिसके चलते परिवार को जिला अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया था साथ ही जांच रिपोर्ट का इंतजार था. जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने पॉजिटिव मरीजोंं के मकान को चिन्हित कर 3 किमी के एरिया को रेड झोन व आसपास के इलाके को बफर झोन घोषित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details